UP का किसान गाय के गोबर से बना रहा दंत मंजन, 8 जड़ी बूटियों से होता है तैयार
सहारनपुर: सहारनपुर का एक किसान गाय के गोबर का इस्तेमाल कर दंत मंजन तैयार कर रहा है. किसान का कहना है कि लोग सिर्फ गाय से दूध लेना पसंद करते हैं और जब गाय दूध देना बंद कर देती है, तो उसको सड़कों पर आवारा घूमने के लिए छोड़ देते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है गाय के गोमूत्र और गोबर का इस्तेमाल कर भी बहुत कुछ तैयार किया जा सकता है. विधानसभा बेहट के नुनिहारी के रहने वाले किसान सुरेंद्र कुमार गौ विज्ञान केंद्र नागपुर से ट्रेनिंग लेकर आए हैं. इसके बाद उन्होंने गाय के गोबर का इस्तेमाल कर दंत मंजन तैयार किया है.