UP: एक मार्च को दोस्त से मिलने की बात कह कर दिल्ली गया था आतंकी अब्दुल, जमात में शामिल होकर लौटा था अयोध्या
Share News
हरियाणा के पाली से गिरफ्तार आतंकी अब्दुल रहमान अयोध्या के थाना कोतवाली इनायत नगर के मंजनाई गांव का रहने वाला है। इसका जन्म 28 अगस्त 2005 को हुआ। इसने कक्षा 10 तक की पढ़ाई मनीराम यादव इंटर कॉलेज, मंजनाई में की।