UP: आगरा से पकड़ा ISI एजेंट…पत्नी को न हो शक, मोबाइल में इस नाम से सेव किया नेहा का नंबर; ऐसे जाल में फंसा
Share News
फिरोजाबाद की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में चार्ज मन के रूप में तैनात रविंद्र कुमार को एटीएस ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी तक संवेदनशील जानकारी पहुंचाईं।