UP: आकाश की ऊंची उड़ान… गिरीश को महानगर की कमान, भाजपा ने इन दोबारा जताया भरोसा; जातीय समीकरण को भी साधा
Share News
भाजपा के जिला और महानगर अध्यक्ष पद की घोषणा रविवार को हो गई। पार्टी के जिला चुनाव अधिकारी देवेश कोरी ने बुद्धि विहार स्थित पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से भरे हॉल में आकाश पाल को जिला और व्यापारी नेता गिरीश भंडूला को महानगर अध्यक्ष घोषित किया।