UN: ‘धार्मिक भेदभाव, सभी धर्मों पर असर डालता है’, यूएन में इस्लामोफोबिया के खिलाफ प्रस्ताव को भारत का समर्थन
Share News
पी हरीश ने कहा कि ‘भारत विविधता और बहुलवाद की धरती रही है, जहां दुनिया के हर बड़े धर्म के मानने वाले लोग रहते हैं। भारत दुनिया के चार बड़े धर्मों की जन्मस्थली रहा है, जिनमें सनातन धर्म, बौद्ध धर्म, जैन धर्म और सिख धर्म शामिल हैं।’