Ujjain Mahakal: भस्म आरती में गूंजा श्री महाकालेश्वर तव शरणम, भांग और ड्राईफ्रूट से हुआ बाबा महाकाल का शृंगार
Share News
पौष माह कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि पर भगवान को पंचामृत और केसर युक्त जल से स्नान कराया गया। पुजारी पंडित अभिषेक शर्मा ने भस्म आरती का विधि-विधान से संचालन किया। भक्तों ने नंदी हॉल और गणेश मंडपम से दिव्य दर्शन कर जय श्री महाकाल का उद्घोष किया।