UGC NET जून 2024 रिजल्ट जारी:एप्लिकेशन नंबर से चेक करें स्कोरकार्ड; 4970 को JRF मिला
UGC NET जून 2024 का रिजल्ट जारी हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने UGC NET परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच करवाई थी। कैंडिडेट्स अपना स्कोरकार्ड UGC NET की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। UGC NET 2024 स्कोरकार्ड ऐसे चेक करें CBT मोड में हुआ था एग्जाम NTA ने कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में UGC NET एग्जाम आयोजित कराया था। इसमें दो पेपर होते हैं और दोनों में ही MCQ टाइप क्वेश्चन्स पूछे जाते हैं। यह परीक्षा यह तय करती है कि आप भारत के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ‘असिस्टेंट प्रोफेसर’, ‘जूनियर रिसर्च फेलो’ और ‘असिस्टेंट प्रोफेसर’ के पदों के लिए योग्य हैं या नहीं। इस एग्जाम में हर सवाल के 2 मार्क्स होते हैं। गलत जवाब देने पर कोई अंक नहीं कटते हैं। अगर आप कोई सवाल नहीं करते हैं या उसे रिव्यू के लिए छोड़ देते हैं, तो उसके लिए आपको कोई अंक नहीं मिलेगा। यदि कोई प्रश्न गलत या अस्पष्ट पाया जाता है, तो उस प्रश्न को अटेंप्ट करने वाले सभी उम्मीदवारों को पूरे मार्क्स दिए जाएंगे। 83 सब्जेक्ट्स में होता है एग्जाम यह एग्जाम 21 अगस्त से 4 सितंबर, 2024 तक दो शिफ्टों में हुआ था। एग्जाम 83 सब्जेक्ट्स में होता है जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, अरबी, भाषा विज्ञान, नेपाली, मराठी, तेलुगु, उर्दू, चीनी, डोगरी, मणिपुरी, असमिया, गुजराती, फारसी, फ्रेंच, स्पेनिश, रूसी, राजस्थानी, श्रम कल्याण, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान और जनसंचार और पत्रकारिता शामिल है। स्कोरकार्ड अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें ये खबरें भी पढ़ें… NTET 2024 रजिस्ट्रेशन डेट बढ़कर 22 अक्टूबर हुई; हिंदी और इंग्लिश में होगा पेपर, जानें एप्लिकेशन प्रोसेस नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल टीचर्स एलिजिब्लिटी टेस्ट (NTET) के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ाकर 22 अक्टूबर 2024 कर दी है। इससे पहले NTET 2024 के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 14 अक्टूबर थी पूरी खबर पढ़ें…