Tuesday, April 22, 2025
Latest:
Jobs

UGC चेयरमैन एम जगदीश कुमार रिटायर:प्रोफेसर भर्ती में PhD खत्म करने जैसे बड़े फैसले दिए, 2016 JNU विवाद के समय VC रहे

Share News

मामिडाला जगदीश कुमार यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) चेयरमैन के पद से रिटायर्ड हो गए हैं। उन्होंने फरवरी 2022 में ये पद संभाला था। वो भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष रहे हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) की सामान्य परिषद के अध्यक्ष भी रहे हैं। वे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के सदस्य भी रहे हैं। साइंटिफिक रिपोर्ट्स के संपादकीय बोर्ड के सदस्य हैं वर्तमान में वे साइंटिफिक रिपोर्ट्स के संपादकीय बोर्ड में शामिल हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स (IEEE), USA द्वारा प्रकाशित IEEE जर्नल ऑफ द इलेक्ट्रॉन डिवाइसेज सोसाइटी के एडिटर भी हैं। मामिडाला जगदीश कुमार का जन्म तेलंगाना के नलगोंडा जिले के टिपपर्थी मंडल के ममीडाला गांव में हुआ था। यूजीसी चेयरमैन के तौर पर कुमार ने यूजी और पीजी शिक्षा में कई सुधार शुरू किए। इससे स्टूडेंट्स को एक से ज्यादा विषय एक साथ चुनने की आजादी दी गई है। UGC के मुताबिक मामिडाला के कार्यकाल खत्म होने के बाद जल्दी ही नए नाम की घोषणा की जाएगी। ऐसे माना जा रहा है मामिडाला नैनो- इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज से आगे जुड़े रह सकते हैं। JNU में विवादित नारे लगे, छात्र नजीब लापता हुआ एम जगदीश के कार्यकाल में सबसे विवादास्पद फैसलों में से एक यूजीसी-केयर लिस्ट को बंद करना था। ये एकेडमिक मैगजीन की एक लिस्ट थी, जिसे पहली बार 2018 में शुरू किया गया था। इस लिस्ट को अब आठ नए क्राइटेरिया के मुताबिक मैगजीन को चुनने के लिए सजेशन फॉर्मेट में बदल दिया गया है। इसके साथ ही जनवरी 2016 में जेएनयू वीसी के रूप में उनकी नियुक्ति के तुरंत बाद कुमार को एक बड़े विवाद का सामना करना पड़ा जब छात्रों ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी के खिलाफ एक कार्यक्रम आयोजित किया। अक्टूबर 2016 में, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों के साथ विवाद के बाद जेएनयू छात्र नजीब अहमद लापता हुआ। छात्र के लापता होने के बाद व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए और यूनिवर्सिटी प्रशासन के रवैये की आलोचना हुई थी। ये खबर भी पढ़ें….. डॉ. पूनम गुप्ता RBI की डिप्टी गवर्नर बनीं:DU और यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड से पढ़ाई की, वर्ल्ड बैंक-IMF में काम किया; जानें कंप्लीट प्रोफाइल भारत सरकार ने बुधवार, 2 अप्रैल को डॉ. पूनम गुप्ता को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है। वे प्रधानमंत्री की इकोनॉमिक एडवाइजरी काउंसिल की सदस्य हैं। डॉ. पूनम का कार्यकाल 3 साल का होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *