Latest Udaipur News: सांप ने काटा तो थैली में बंद कर पहुंचा अस्पताल, समय रहते उपचार मिलने से खतरा टला July 15, 2025 shishchk Share Newsराजकीय महाराणा भूपाल अस्पताल की इमरजेंसी में सांप के काटने का इलाज कराने गया युवक अपने साथ उस सांप को भी थैली में डालकर ले गया। समय रहते उपचार मिलने के कारण युवक अब खतरे से बाहर है।