UAE के टी-20 स्क्वॉड से वृत्या अरविंद बाहर:इस फॉर्मेट में टीम के दूसरे टॉप स्कोरर; वेस्टइंडीज सीरीज के लिए आयरलैंड टीम अनाउंस
बांग्लादेश के खिलाफ 2 टी-20 के लिए UAE टीम में वृत्या अरविंद को मौका नहीं मिला। अरविंद इस फॉर्मेट में टीम के दूसरे टॉप स्कोरर हैं। सीरीज के लिए बासिल हमीद और जुनैद सिद्दीकी को भी बाहर किया गया। शारजाह में 17 और 19 मई को दोनों मैच खेले जाएंगे। टी-20 सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश के पेसर मुस्तफिजुर रहमान भी UAE पहुंच चुके हैं। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने IPL में रिप्लेसमेंट प्लेयर के रूप में शामिल किया। टॉप विकेट टेकर हमीद भी बाहर
टी-20 में UAE के टॉप विकेट टेकर बासिल हमीद को भी मौका नहीं मिला। जुनैद सिद्दीकी टीम के लिए तीसरे सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले प्लेयर हैं। उन्होंने गल्फ टी-20 चैंपियनशिप में भी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। इसके बावजूद उन्हें बाहर कर दिया गया। सीरीज के लिए दोनों टीमें UAE: मोहम्मद वसीम (कप्तान), अलिशान शराफु, आर्यांश शर्मा, आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, ईथन डीसूजा, हैदर अली, मतिउल्लाह खान, मोहम्मद जवादुल्लाह, मोहम्मद जोहैब, मोहम्मद जुहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), शाघिर खान, संचित शर्मा, सिमरनजीत सिंह। बांग्लादेश: लिट्टन दास (कप्तान और विकेटकीपर), मेहदी हसन (उप कप्तान), हसन महमूद, जाकेर अली, मुस्तफिजुर रहमान, नाहिद राणा, नजमुल हुसैन शांतो, परवेज हुसैन, इमोन, रिशाद हुसैन, शमिम हुसैन, शोरिफुल इस्लाम, सौम्य सरकार, तनवीर इस्लाम, तंजिद हसन, तंजिम हसन साकिब, तौहिद हृदौय। आयरलैंड वनडे टीम से मार्क अडायर बाहर
आयरलैंड ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम अनाउंस कर दी। तेज गेंदबाज मार्क अडायर इंजरी के कारण वनडे नहीं खेल पाएंगे, लेकिन टी-20 सीरीज तक उनकी वापसी की उम्मीद है। स्क्वॉड में अनकैप्ड कैड कारमिकेल, थोमस मायेस और लियम मैकार्थी को भी मौका मिला। आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 21, 23 और 25 मई को क्लोन्टार्फ में 3 वनडे खेले जाएंगे। कैरेबियन टीम फिर इंग्लैंड में वनडे और टी-20 की सीरीज खेलेगी। फिर 12, 14 और 15 जून को ब्रेडी में आयरलैंड के खिलाफ ही 3 टी-20 में भिड़ेगी। आयरलैंड का स्क्वॉड
वनडे: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंडी बालबर्नी, हैरी टेक्टर, लॉर्कन टकर, कर्टिस कैम्फर, कैड कारमिकेल, जॉर्ज डॉकरेल, मैथ्यू हम्फ्रीज, जोश लिटिल, थोमस मायेस, एंडी मैक्ब्राइन, बैरी मैकार्थी, लियम मैकार्थी और क्रैग यंग। टी-20: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), रॉस अडायर, हैरी टेक्टर, लॉर्कन टकर, कर्टिस कैम्फर, मार्क अडायर, गारेथ डेलानी, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, लियम मैकार्थी, क्रैग यंग और बेन व्हाइट।