Sports

U-19 विमेंस वर्ल्ड कप- भारत सेमीफाइनल में पहुंचा:बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, वैष्णवी को 3 विकेट; त्रिशा ने 40 रन बनाए

Share News

ICC अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया है। कुआलालंपुर में मिली इस जीत के साथ इंडियन विमेंस टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। रविवार को टॉस जीतकर फील्डिंग कर रही भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 64/8 के स्कोर पर रोक दिया। कप्तान सुमैया अख्तर ने 21 रन बनाए। स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने 15 रन देकर 3 विकेट लिए। गोंगाडी त्रिशा के 40 रन के चलते भारत ने 2 विकेट खोकर 66 रन बनाए और 7.1 ओवर में आसानी से जीत दर्ज की। भारत के अलावा सुपर सिक्स ग्रुप-1 से ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहीं ग्रुप-2 से साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को हराकर नॉकआउट में अपनी जगह पक्की कर ली है। बांग्लादेश की 7 प्लेयर सिंगल डिजिट में आउट
पहले बल्लेबाजी कर रही बांग्लादेश विमेंस टीम ने 22 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान सुमैया अख्तर और जन्नतुल मौवा ने छठे विकेट के लिए 31 रन जोड़े। अख्तर के 21 रन की बदौलत टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 64 रन बनाए। टीम की 7 प्लेयर दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकीं। वैष्णवी की स्पिन नहीं खेल पाई बांग्लादेशी टीम
प्लेयर ऑफ द मैच वैष्णवी शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वैष्णवी ने विकेटकीपर सुमैया अख्तर (5 रन), जन्नतुल मौआ (14 रन) और सादिया अख्तर (0) को आउट किया। वैष्णवी के अलावा शबनम शकील, वीजे जोशिता और गोंगाडी त्रिशा को 1-1 विकेट मिला। 2 बैटर्स रनआउट भी हुईं। गोंगाडी त्रिशा ने 40 रन बनाए
निकी प्रसाद की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 65 रन के टारगेट के लिए शानदार शुरुआत की। ओपनर गोंगाडी त्रिशा ने तेजी से बल्लेबाजी की और 8 चौके की मदद से 40 रन की पारी खेली।त्रिशा ने जी कमलिनी के साथ पहले विकेट के लिए 23 रन की पार्टनरशिप की। हालांकि, कमलिनी के बल्ले से केवल 3 रन निकले। उन्हें अनीसा ने चौथे ओवर में बोल्ड किया। त्रिशा को सातवें ओवर में हबीबा ने आउट किया। सानिका चलके 11 और कप्तान निकी प्रसाद 5 रन बनाकर नाबाद रहीं। ——————–
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
बिश्नोई की बल्लेबाजी के पीछे कोच शाहरुख टीम इंडिया ने शनिवार को चेन्नई में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया। एक समय भारत ने 146 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे। यहां से तिलक वर्मा ने रवि बिश्नोई के साथ 19 रन की पार्टनरशिप की और टीम को जीत दिला दी। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *