Turmeric milk: हल्दी वाला दूध टॉन्सिलाइटिस में फायदेमंद, जान लें उपयोग का तरीक
Turmeric milk: बदलते मौसम के दौरान टॉन्सिलाइटिस यानि टॉन्सिल में सूजन की समस्या आम हो जाती है. गले में दर्द, सूजन और निगलने में कठिनाई जैसे लक्षण परेशान कर सकते हैं. कई बार टॉन्सिल इतना गंभीर रूप ले लेता है कि ठीक होने में कई हफ्ते लग जाते हैँ. दरअसल, हम गले के दर्द को हल्के में लेते है और यही बीमारी आगे चलकर गंभीर रूप ले लेती है. आज हम आपको इस बीमारी के बारे में बताने जा रहे हैं. टॉन्सिल ऐसी बामारी है जिसे घरेलू उपचार से भी ठीक किया जा सकता है. दून अस्पताल के अलावा उप जिला अस्पतालों में भी इन मरीज़ों की तादाद बढ़ रही है. आलम ये हैं कि 30 से 40 मरीज़ (बच्चे-बुजुर्ग दोनों) प्रतिदिन अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे आयुर्वेदिक उपाय हैं जिन्हें आप घर पर कर सकते हैं और आने वाली इस समस्या से निजात पा सकते हैं.