Latest Trump vs WSJ: अमेरिकी अखबार के खिलाफ ट्रंप ने किया मुकदमा, मर्डोक समेत कई लोगों को दी चेतावनी; जानिए मामला July 19, 2025 shishchk Share Newsअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वॉल स्ट्रीट जर्नल के खिलाफ मुकदमा दायर कराया है। उन्होंने अखबार मालिकों को आगाह करते हुए कहा है कि आने वाले समय में उन्हें कई घंटों तक गवाही देनी होगी। जानिए ट्रंप ने और क्या कहा?