Tripura: त्रिपुरा में राज्यसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत, कांग्रेस ने माकपा का नहीं दिया साथ; नहीं की वोटिंग
Share News
त्रिपुरा की एकमात्र राज्यसभा सीट के चुनाव में भाजपा के राजिब भट्टाचार्य ने जीत हासिल की। उन्होंने कहा, मतदान पूरा हो चुका है। मुझे साठ वोट में से 47 मिले हैं। मैं त्रिपुरा के विकास के लिए काम करूंगा।