Sunday, April 20, 2025
Latest:
Entertainment

TMKOC के ‘ए पागल औरत’ डायलॉग पर हुआ था विवाद:महिला संगठनों के विरोध पर हटा था डायलॉग, ‘क्योंकि सास…’ और ‘द कपिल…’ पर भी गिरी थी गाज

Share News

टीवी शो ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ का एक डायलॉग बहुत फेमस हुआ था – ‘ए पागल औरत’। लेकिन क्या आपको पता है कि यह लाइन स्क्रिप्ट में नहीं थी?
दिलीप जोशी ने इसे खुद सेट पर बोला था और फिर यह इतना पॉपुलर हो गया कि लोग इसे दोहराने लगे। लेकिन बाद में, इस डायलॉग पर विवाद हो गया और इसे शो से हटा दिया गया।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ। कई बार टीवी शोज के डायलॉग्स और सीन पर बवाल मचा है, जिससे मेकर्स को उन्हें बदलना या हटाना पड़ा। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही मामलों के बारे में। ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ का ‘ए पागल औरत’ डायलॉग क्यों हटाया गया? हाल ही में एक पॉडकास्ट में कॉमेडियन सौरभ पंत से बात करते हुए दिलीप जोशी ने कहा, ‘ये डायलॉग मैंने इम्प्रोवाइज किया था। सीन के दौरान अचानक मुंह से निकल गया।’
जब यह टीवी पर आया, तो लोगों को बहुत पसंद आया। यह जेठालाल और दयाबेन के बीच की मस्ती का हिस्सा बन गया। लेकिन कुछ महिला संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि यह गलत संदेश देता है।
इसके बाद शो के मेकर्स ने इसे हटा दिया। दिलीप जोशी ने कहा, ‘मुझसे कहा गया कि आगे से ये मत बोलना। फिर हमने इसे बंद कर दिया।’ ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के सीन पर विवाद 2004 में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के एक सीन पर बवाल हुआ। इसमें नंदिनी (गौरी प्रधान) के किरदार के साथ अंश (आकाशदीप सहगल) जबरदस्ती करता है।
इस पर महिला आयोग ने आपत्ति जताई और एकता कपूर को समन भेजा। विवाद बढ़ने के बाद मेकर्स को यह सीन हटाना पड़ा और आगे से ऐसे सीन दिखाने में ज्यादा सावधानी रखनी पड़ी। ‘द कपिल शर्मा शो’ में नर्सों की छवि को लेकर विवाद 2016 में ‘द कपिल शर्मा शो’ में नर्सों को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगा। अमृतसर के कई मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों की नर्सिंग स्टाफ ने शो के खिलाफ प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि शो में नर्सिंग प्रोफेशन का मजाक उड़ाया जा रहा है और नर्सों को ग्लैमरस और हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाया गया है, जिससे उनकी गरिमा को ठेस पहुंचती है।
विरोध बढ़ने पर कई नर्सिंग संगठनों ने मेकर्स से इस तरह के कंटेंट को बंद करने की मांग की। मामला बढ़ने पर कपिल शर्मा को सफाई देनी पड़ी। ‘इश्क सुभान अल्लाह’ के ट्रिपल तलाक वाले सीन पर विवाद 2018 में आए शो ‘इश्क सुभान अल्लाह’ की कहानी ट्रिपल तलाक पर आधारित थी। शो में कुछ सीन ऐसे थे, जिन पर मुस्लिम संगठनों ने आपत्ति जताई।
विवाद बढ़ने पर मेकर्स को सफाई देनी पड़ी और कुछ बदलाव भी करने पड़े ताकि किसी की भावनाएं आहत न हों। ‘पहरेदार पिया की’ – 9 साल के बच्चे की शादी पर हंगामा टीवी शो ‘पहरेदार पिया की’ में 18 साल की महिला और 9 साल के लड़के की शादी दिखाई गई थी। दर्शकों को यह कहानी गलत लगी।
लोगों ने इसे ‘पिछड़ा’ कहा और सरकार से इसे बैन करने की मांग की। इसके बाद ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कंप्लेंट्स काउंसिल (BCCC) ने शो की टाइमिंग बदलने और डिस्क्लेमर देने का आदेश दिया। लेकिन विरोध बढ़ने पर, सोनी टीवी ने 28 अगस्त 2017 को यह शो बंद कर दिया टीवी शोज में डायलॉग्स और सीन क्यों हटाए जाते हैं? टीवी लाखों लोग देखते हैं, लेकिन हर किसी की सोच अलग होती है। जो सीन या डायलॉग मेकर्स को ठीक लगते हैं, वो कई बार ऑडियंस या किसी समुदाय को गलत लग सकते हैं। कभी किसी डायलॉग पर मजाक उड़ाने का आरोप लगता है, तो कभी किसी सीन पर धार्मिक या सामाजिक भावनाएं आहत होने की बात कही जाती है। जब विरोध बढ़ता है, तो मेकर्स को सफाई देनी पड़ती है और कंटेंट में बदलाव करने पड़ते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *