Tirupati: चढ़ावे में मिला 11329 KG सोना, 1167 करोड़ ब्याज से; सबसे अमीर मंदिरों में एक तिरुपति बालाजी की कहानी
Share News
Tirupati Temple Budget: तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर मंदिर का मौजूदा बजट 5000 करोड़ रुपये से अधिक का है। मंदिर प्रबंधक टीटीडी की कुल संपत्ति 18,000 करोड़ रुपये से अधिक है। वहीं टीटीडी का कुल स्वर्ण भंडार 11,329 किलोग्राम है।