Tibet Earthquake: 75 साल में 20 से अधिक भूकंप झेल चुका है ल्हासा, 7 जनवरी को 6.8 तीव्रता के कारण हुई 126 मौतें
Share News
तिब्बत में 7 जनवरी को आया भूकंप पिछले 75 सालों में ल्हासा ब्लॉक में आया सबसे तेज भूकंप है। इस भीषण भूकंप में 126 लोगों की मौत हो गई। जबकि 130 लोग घायल हैं। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.8 मापी गयी।