The Signature Movie Review: किसी को न करना पड़े ये ‘सिगनेचर’, अनुपम खेर की नेशनल अवॉर्ड विनिंग अदाकारी
Share News
ऐसा किसी के साथ होना तो नहीं चाहिए लेकिन अगर हो तो इसके लिए खुद को तैयार रखना बहुत जरूरी है। जरूरी है ये समझना कि जो लोग हमारे अपने हैं, हमारे करीबी हैं, जब वह कुछ कह-सुन पाने की स्थिति में नहीं भी होते हैं, तब भी वे हमें दुखी नहीं देखना चाहते।