Temple Under Land : अब बिहार में भी जमीन के अंदर शिवलिंग के साथ मिली मंदिर जैसी आकृति; क्या था वहां पहले?
Share News
Bihar News : देश के अलग-अलग हिस्सों में मस्जिद और पुराने घरों के अंदर से मंदिर मिलने का सिलसिला चल रहा है। इस बीच बिहार की राजधानी पटना के पुराने इलाके पटना सिटी में जमीन के अंदर से शिवलिंग के साथ मंदिर जैसी आकृति मिली है।