Latest Syed Mushtaq Ali Trophy: तिलक वर्मा ने बनाया टी20 विश्व रिकॉर्ड, सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में बनाए 151 रन November 23, 2024 Share Newsतिलक की 67 गेंदों में 151 रनों की तूफानी पारी की मदद से हैदराबाद ने 248/4 का विशाल स्कोर बनाया। तिलक ने कई रिकॉर्ड भी तोड़े।