Sunday Quiz:कौन बनेगा देश का 51वां चीफ जस्टिस, 16वें समिट के दौरान कितने पार्टनर देश BRICS से जुड़े
एलो रेटिंग लिस्ट में 2800 का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे भारतीय चेस प्लेयर कौन बना। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का नामकरण किस देश ने किया। साथ ही, किस राज्य या केंद्रशासित प्रदेश को 5वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार मिला? खेलें संडे GS क्विज सभी सवालों के जवाब इसी सप्ताह के करेंट अफेयर्स की खबरों में छिपे हैं, जिन्हें ऑप जॉब एजुकेशन सेक्शन पर जाकर देख सकते हैं।