Sunday Quiz:कौन बना एशियाई विकास बैंक का नया अध्यक्ष; ‘फेंगल’ तूफान का नामकरण किसने किया; अंडर-8 वर्ल्ड कैडेट चेस चैंपियनशिप 2024 कौन जीता
संविधान की प्रतियां किन दो भाषाओं में जारी हुईं। किस भारतीय रेसलर को नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने चार साल के लिए सस्पेंड किया। वहीं, हाल ही में किसे ‘भौगोलिक संकेतक’ का दर्जा प्रदान किया गया। खेलें संडे GS क्विज इन सभी सवालों के जवाब इसी सप्ताह के करेंट अफेयर्स की खबरों में छिपे हैं, जिन्हें आप जॉब एजुकेशन सेक्शन में जाकर देख सकते हैं।