Sunday Quiz:किस भारतीय फिल्म को 97वें ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री मिली; मध्यप्रदेश का 28वां चीफ जस्टिस किसे बनाया गया; खेलें इस हफ्ते की क्विज
फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड किस मिनी रत्न की सहायक कंपनी है। मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 का आयोजन अमेरिका के किस शहर में हुआ। LCA तेजस को ऑपरेट करने वाली ’18 फ्लाइंग बुलेट्स’ स्क्वाड्रन में शामिल पहली महिला स्क्वॉड्रन लीडर का नाम क्या है। किस एयर मार्शल को वायुसेना प्रमुख नियुक्त किया गया। किसे फेडरल बैंक के नया CEO बनाया गया। पुणे एयरपोर्ट का नाम बदलकर किस संतश्रेष्ठ के नाम पर कर दिया गया। खेलें संडे GS क्विज सभी सवालों के जवाब इसी सप्ताह के करेंट अफेयर्स की खबरों में छिपे हैं, जिन्हें ऑप जॉब एजुकेशन सेक्शन पर जाकर देख सकते हैं।