Sunday Quiz:अरुणाचल प्रदेश के नए चीफ सेक्रेटरी कौन बने, कौन राजस्थान रॉयल्स का हेड कोच बना; खेलें इस हफ्ते की क्विज
हाल ही में कौन वायुसेना का उप प्रमुख बना, किस मशहूर फिल्म क्रिटिक और राइटर का निधन हुआ। साथ ही जानें, साल 2024 में किसे रेमन मैग्सेसे पुरस्कार मिला। खेलें संडे GS क्विज सभी सवालों के जवाब इसी सप्ताह के करेंट अफेयर्स की खबरों में छिपे हैं, जिन्हें ऑप जॉब एजुकेशन सेक्शन पर जाकर देख सकते हैं।