Tuesday, April 29, 2025
Latest:
Jobs

SSC CGL टियर-1 पेपर 2:18 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, प्रेफ्ररेंस सिलेक्ट नहीं होने पर डिसक्वालीफाई होंगे कैंडिडेट्स

Share News

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने CGL टियर-2 2024 की परीक्षा लिए ऑप्शन-कम-प्रेफरेंस फॉर्म की विंडो ओपन कर दी है यानी CGL पोस्ट्स और डिपार्टमेंट सिलेक्ट करने के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर प्रेफरेंस फॉर्म भर सकते हैं। SSC ने इसके लिए कुल पदों को भी जारी कर दिया है। SSC CGL 2024 का नोटिफिकेशन जून 2024 में जारी किया गया था। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक ग्रुप ‘सी’ ग्रुप ‘डी’ के कुल 17,727 पदों को भरा जाना था। मगर हाल ही में जारी किए नोटिफिकेशन में इन पदों की संख्या 18,174 हैं। असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 1433 पद भरे जाएंगे नोटिफिकेशन के मुताबिक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, पर्सनल एंड ट्रेनिंग डिपार्टमेंट (ASO) आदि में 1433 वैकेंसी और इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के लिए 73 पद भरे जाएंगे। आयोग ने कहा है, ‘ऐसे कैंडिडेट्स जो प्रेफरेंस सिलेक्ट नहीं करते हैं, उन्हें फाइनल लिस्ट में शामिल नहीं किया जाएगा।’ SSC CGL परीक्षा टियर-I, टियर-II, टियर-III और टियर-IV में होती है। टियर 2 के लिए ऐसे करें प्रेफरेंस सिलेक्ट ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक SSC टियर 2 की लास्ट डेट 27 फरवरी शाम 5 बजे तक है। कैंडिडेट्स लॉगिन टैब पर जाकर प्रेफरेंस सिलेक्ट कर सकते हैं। आफिशियल वेबसाइट पर जाकर ‘मेरा आवेदन’ टैब के तहत पोस्टस और डिपार्टमेंट्स सिलेक्ट कर सकते हैं। इन डिपार्टमेंट में प्रेफरेंस सिलेक्ट करें SSC CGL टियर 1 परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर, 2024 तक कंप्यूटर बेस्ड (CBT मोड) करवाई गई थी। रिजल्ट 5 दिसंबर 2024 को जारी किया गया था। जिसमें टियर 2 परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया गया, जो 18 जनवरी से 20 जनवरी और 31 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई थी। कैटगरी वाइज कुल पद का नोटिफिकेशन पुराना नोटिफिकेशन ऑफिशियल नोटिस 17 जनवरी को जारी हुआ था टियर-1 का एडिशनल रिजल्ट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने SSC CGL 2024 टियर-1 का एडिशनल रिजल्ट 17 जनवरी को जारी किया था। ऐसे कैंडिडेट्स जो कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल (CGL) टियर-1 की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट sss.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। टियर-I के रिजल्ट की पहली लिस्ट में (जूनियर स्टैटिक्स ऑफिसर) में कुल 18,436 कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किए गए थे। लिस्ट-2 (स्टैटिक्स इन्वेस्टिगेटर Gr.II) के लिए 2833 कैंडिडेट्स को टियर-II पेपर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। वहीं, लिस्ट-3 में कुल 1,65,240 कैंडिडेट्स को टियर-II (पेपर-I) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। आयोग ने कहा कि जो कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट किए गए हैं, वे टियर-II परीक्षा दे सकते हैं। टियर-II परीक्षा 20 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई। 17 जनवरी को जारी किए ऑफिशियल नोटिफिकेशन में आयोग ने लिखा, ‘अब कंबाइंड लेवल एग्जाम, 2024 के कुल 25+500 यानी 525 कैंडिडेट्स को 20 जनवरी, 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षा के टियर-2 में उपस्थित होने की अनुमति दी जा रही है।’ ग्रुप ‘B’ और ग्रुप ‘C’ कैटेगरी में होगा सिलेक्शन स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने 5 दिसंबर को कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2024 टियर-1 रिजल्ट जारी किया था। टियर -1 एग्जाम में शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट्स, टियर 2 में शामिल होंगे। इस एग्जाम से ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ कैटेगरी में टोटल 17,727 पोस्ट को भरा जाएगा। ऑफिशियल वेबसाइट टियर-2 में 1,86,509 कैंडिडेट्स क्वालीफाई SSC CGL टियर-1 में इस बार टोटल 1,86,509 कैंडिडेट्स क्वालीफाई हुए थे। ये कैंडिडेट्स अब टियर-2 एग्जाम देंगे। SSC CGL टियर 1 के लिए मिनिमम क्वालीफाई नंबर इस तरह होंगे : SSC CGL टियर-2 परीक्षा 18, 19 और 20 जनवरी 2025 को आयोजित की गई। 200 नंबर का होता है टियर-1 एग्जाम SSC CGL टियर-1 एग्जाम में 100 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन (MCQ) होते हैं। जो चार सेक्शन में डिवाइड किए गए हैं। जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और अंग्रेजी के लिए होता है। हर सेक्शन में 50 नंबर के 25 क्वेश्चन थे। टोटल पेपर 200 नंबर का होता है। हर आंसर के लिए 2 नंबर दिए जाते हैं जबकि हर गलत आंसर के लिए 0.5 नंबर काटे जाते हैं। ये एग्जाम 60 मिनट का था। ये खबर भी पढ़ें…. JEE मेन्स सेशन-1 पेपर 2 रिजल्ट जारी:महाराष्ट्र के नील B.Arch में, एमपी की सुनिधि B.Planning में टॉपर बने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने 23 फरवरी 2025 को JEE मेन्स सेशन-1 सेकेंड पेपर का रिजल्ट घोषित कर दिया है। कैंडिडेट्स JEE मेन्स सेशन-1 सेकेंड पेपर यानी बी.आर्क/बी.प्लानिंग का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *