Friday, July 25, 2025
Latest:
Jobs

SSC जून एग्‍जाम शेड्यूल 2025 जारी:LDC, UDC भर्ती परीक्षाएं 15 जून को, रिवाइज्‍ड AADHAAR पॉलिसी भी रिलीज हुई

Share News

स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन यानी SSC ने जून 2025 में होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल में 3 महत्‍वपूर्ण परीक्षाओं की डेट्स बताई गई हैं। इसमें जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्‍टेंट/लोअर डिवीजनल क्‍लर्क (JSA/LDC), सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्‍टेंट/अपर डिवीजनल क्‍लर्क (SSA/UDC) और असिस्‍टेंट सेक्‍शन ऑफिसर (ASO) भर्ती परीक्षा शामिल है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर एग्‍जाम कैलेंडर चेक कर सकते हैं। SSC ने AADHAAR ऑथेंटिकेशन पॉलिसी भी जारी की एग्‍जाम शेड्यूल के साथ ही, SSC ने AADHAAR ऑथेंटिकेशन की रिवाइज्‍ड पॉलिसी भी जारी की है। इस पॉलिसी के तहत, जो स्‍टूडेंट्स अपने वेरिफिकेशन के लिए AADHAR का ऑप्शन चुनेंगे, उन्‍हें एग्‍जाम के हर स्‍टेज में अपनी डिटेल्‍स वेरिफाई कराने के लिए फास्‍ट AADHAR वेरिफिकेशन की सुविधा मिलेगी। वहीं, जो कैंडिडेट्स AADHAAR ऑथेंटिकेशन का ऑप्‍शन नहीं चुनते हैं, उन्‍हें अपने नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस समेत बाकी डिटेल्‍स के लिए सपोर्टिंग डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। ऐसे कैंडिडेट्स को एग्‍जाम सेंटर पर कम से कम 2 घंटे पहले पहुंचना होता ताकि समय से उनकी डिटेल्‍स चेक की जा सकें। वहीं, AADHAR का ऑप्‍शन चुनने वाले कैंडिडेट्स को गेट क्‍लोजिंग टाइम तक सेंटर पर एंट्री दी जाएगी। SSC ने अपने नोटिस में स्‍पष्‍ट किया है कि भर्ती के किसी भी स्‍टेज पर SSC किसी कैंडिडेट की AADAAR डिटेल्‍स सेव नहीं करता। हर स्‍टेज पर वेरिफिेशन के लिए रियल टाइम ADHAAR नंबर ऑथेंटिकेशन किया जाता है। आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें ———— ये खबरें भी पढ़ें… टाटा, महिंद्रा, नारायण मूर्ति दे चुके हैं 450 करोड़ से ज्‍यादा का डोनेशन 23 मई 2025 को अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग (DHS) ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को एक नोटिस भेजा। इसमें कहा गया कि यूनिवर्सिटी अब अंतरराष्ट्रीय छात्रों को दाखिला नहीं दे सकती। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *