SRH vs MI: ईशान किशन ने खुद मारी पैर पर कुल्हाड़ी, अपील से पहले लौटे पवेलियन; अंपायर और पांड्या भी कन्फ्यूज
Share News
इस मैच में ईशान किशन अपनी गलती के कारण दीपक चाहर का शिकार बन बैठे। तीसरे ओवर की पहली गेंद लेग साइड की तरफ जा रही थी, उन्होंने खेलने का प्रयास किसा लेकिन गेंद न तो उनके बल्ले से लगी थी और न ही उनके शरीर से लगी।