Smoking छोड़ने के लिए महंगी थेरेपी क्यों? घर में ही छिपा है Nicotine की तलब…
Tips To Quit Smoking: किचन का ये मसाला आकार में भले ही छोटा क्यों न हो लेकिन इसमें अनगिनत औषधीय गुण पाए जाते हैं. आयुर्वेद से लेकर धार्मिक उपायों तक, इस मसाले में कई असाधारण गुण छिपे हैं. हम बात कर रहे हैं काली मिर्च की जो न सिर्फ आपके खाने का स्वाद बढ़ाती है, बल्कि सेहत, इम्युनिटी और मन को सुकून भी देती है. इसके अलावा क्या आप जानते हैं, ये धूम्रपान की लत को छुड़ाने में भी मददगार है? ऐसे में आइए, जानते हैं काली मिर्च के उन फायदों के बारे में, जो इसे सचमुच ‘मसालों की रानी’ बनाते हैं.