Skin Care: स्किन को ग्लोइंग बनाने में मददगार है मुलेठी, जानें कैसे करें इस्तेमाल
हम सभी अपनी स्किन को ग्लोइंग तो बनाना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स पर निर्भर रहना बहुत अच्छा नहीं माना जाता है। केमिकल्स आपका कुछ देर के लिए भले ही अच्छा दिखाने में मदद करें, लेकिन लंबे समय में ये आपकी स्किन को नुकसान ही पहुंचाते हैं। ऐसे में कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है। इन्हीं में से एक है मुलेठी।
स्किन केयर रूटीन में मुलेठी का इस्तेमाल करना यकीनन काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। यह एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर है, जो स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ-साथ दाग-धब्बों को कम करने और जलन को शांत करने में मददगार है। अगर आप मुलेठी के स्किन बेनिफिट्स का लाभ उठाना चाहते हैं तो ऐसे में इसे कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करें। आप मुलेठी से फेस मास्क से लेकर टोनर तक बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कि ग्लोइंग स्किन के लिए मुलेठी का इस्तेमाल किन तरीकों से किया जाए-
इसे भी पढ़ें: Fashion Tips: पुरानी प्रिंटेड स्कर्ट के साथ कैरी करें ये स्टाइलिश शर्ट और ब्लाउज, मिलेगा अट्रैक्टिव लुक
मुलेठी से बनाएं फेस पैक
मुलेठी की मदद से स्किन ब्राइटनिंग फेस पैक बनाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए आपको मुलेठी पाउडर के अलावा कच्चे दूध व शहद की जरूरत होगी।
आवश्यक सामग्री-
1 बड़ा चम्मच मुलेठी पाउडर
1 बड़ा चम्मच दही या कच्चा दूध
आधा छोटा चम्मच शहद
फेस पैक बनाने का तरीका-
फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में सारी सामग्री डाल दें।
अब इसे अच्छी तरह मिक्स करके चिकना पेस्ट बना लें।
स्किन साफ करें और इसे अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं।
इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
रोज़ाना इस्तेमाल के लिए मुलेठी टोनर
एक ब्राइटनिंग और रिफ्रेशिंग स्किन पाने के लिए मुलेठी की मदद से टोनर भी बनाया जा सकता है। आप इसे हर दिन इस्तेमाल कर सकती हैं।
आवश्यक सामग्री-
1 बड़ा चम्मच मुलेठी पाउडर
1 कप पानी
टोनर बनाने का तरीका-
मुलेठी पाउडर को पानी में उबालें और इसे ठंडा होने दें।
अब इसे छानकर एक स्प्रे बोतल में भरकर रख लें।
अपना चेहरा साफ करने के बाद हर दिन टोनर की तरह इस्तेमाल करें।
मुलेठी से बनाएं स्क्रब
यह स्क्रब डेड स्किन सेल्स को हटाता है, जिससे स्किन में तुरंत चमक आती है। यह स्क्रब ब्राइटनिंग स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है।
आवश्यक सामग्री-
1 बड़ा चम्मच मुलेठी पाउडर
1 बड़ा चम्मच बेसन
थोड़ा दही या गुलाब जल
स्क्रब बनाने का तरीका-
स्क्रब बनाने के लिए मुलेठी पाउडर, बेसन व गुलाब जल डालकर मिक्स करें।
अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से मसाज करें।
इसे धोने से पहले इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
– मिताली जैन