Sidhu-Gambhir Dance: ‘सौदा खरा-खरा’, जीत के जश्न में कोच गंभीर ने सिद्धू के साथ किया भांगड़ा, सामने आया वीडियो
Share News
इसी कड़ी में सिद्धू गंभीर से गेंदबाजों को लेकर भी सवाल पूछते हैं। गंभीर कहते हैं- बल्लेबाज आपको सिर्फ मैच जिताते हैं, गेंदबाज आपको टूर्नामेंट जिताते हैं। इसी वजह से हमारे पास छह-सात गेंदबाजों का विकल्प था।