Sheldon Jackson: 21 शतक और 39 फिफ्टी… शेल्डन जैक्सन ने लिया प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास, देखें करियर
Share News
38 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने करियर में 105 प्रथम श्रेणी मैच खेले जिसमें उन्होंने 7200 से अधिक रन बनाए। उनके नाम 21 शतक और 39 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका उच्चतम स्कोर 186 रन रहा।