Shamli Encounter: एक और नया खुलासा… कई राज्यों में घूमी थी बदमाशों की कार; इस जांच में सामने आया बड़ा सच
Share News
20 जनवरी की रात एसटीएफ मेरठ ने मुठभेड़ में मुकीम उर्फ काला गैंग के एक लाख के इनामी अरशद, हरियाणा के करनाल के मनवीर, संजीव और सोनीपत के रोहट के मंजीत को मार गिराया था, जबकि गोली लगने से एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार बलिदान हो गए थे।