Shabnam Case: मौत से पहले जेल में घुट-घुटकर मर रही शबनम; 16 साल पहले प्रेमी संग की थी पूरे परिवार की हत्या
Share News
राष्ट्रपति से दया याचिका खारिज होने के बाद जेल में बंद सात लोगों की हत्या करने वाली शबनम मौत से पहले जेल में घुट घुटकर मर रही है। करीब छह माह पहले जेल में उस्मान सैफी से मुलाकात के दौरान शबनम ने अपनी दर्द बयां किया था।