Latest Seoni News: ‘एक तसला और… फोटो नहीं आई!’, तस्वीर खिंचवाने के चक्कर में छह फीट गहरे गड्ढे में गिरे डॉक्टर साहब July 15, 2025 shishchk Share Newsसिवनी में फोटो खिंचवाने के चक्कर में निर्माण स्थल पर डॉक्टर साहब तसले सहित गड्ढे में गिर गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो गया, जिसपर डॉक्टर ने प्रतिक्रिया भी दी है। पढ़ें पूरी खबर…।