Tuesday, March 11, 2025
Latest:
Business

SEBI के अकाउंट्स की जांच करेगी पार्लियामेंट की कमेटी:फाइनेंस मिनिस्ट्री आज PAC को सेबी के अकाउंट्स की डिटेल्स सबमिट करेगी

Share News

पार्लियामेंट की पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (PAC) सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI के अकाउंट्स की डिटेल्ड जांच करेगी। कमेटी फाइनेंशियल ईयर 2022-23 और फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के सेबी के अकाउंट्स का रिव्यू करेगी। यह पहली बार है कि PAC ने सेबी के फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की जांच की जरूरत महसूस की है। कांग्रेस के सीनियर लीडर केसी वेणुगोपाल पब्लिक अकाउंट्स कमेटी के प्रमुख हैं। इस कमेटी में NDA और विपक्ष दोनों दलों के नेता शामिल हैं। इस बात की जानकारी एक सरकारी अधिकारी ने दी है। पब्लिक अकाउंट्स कमेटी का काम सरकार के रेवेन्यू और एक्सपेंडिचर की जांच करना है और पब्लिक फाइनेंस में अकाउंटेबिलिटी सुनिश्चित करना है। फाइनेंस मिनिस्ट्री को 27 सितंबर तक डेटा अवेलेबल कराना होगा सरकारी अधिकारी ने मनीकंट्रोल को बताया, ‘PAC ने पहले कभी सेबी को नहीं बुलाया है। उसने डेटा मांगा है। इसकी आखिरी डेट 27 सितंबर है। इस तारीख तक फाइनेंस मिनिस्ट्री को पार्लियामेंट सेक्रेटेरिएट को ये डेटा अवेलेबल कराना होगा।’ सेबी की रिसीट्स​​​​​-पेमेंट्स और CAG ऑडिट रिपोर्ट की डिटेल्स मांगी PAC ने जो डिटेल्स मांगी हैं, उनमें सेबी की रिसीट्स और पेमेंट्स, CAG की ऑडिट रिपोर्ट और सेबी की इनटर्नल कमेटी के ऑब्जर्वेशन भी शामिल हैं। PAC की 29 अगस्त को हुई मीटिंग के एजेंडा में सेबी के अकाउटंस की जांच शामिल थी। अगली मीटिंग में सेबी की चेयरपर्सन माधबी को बुला सकती है PAC अधिकारी ने कहा, ‘PAC अपनी अगली मीटिंग में सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच को बुला सकती है। यह रेगुलेटर के परफॉर्मेंस का रिव्यू होगा।’ PAC ऐसे वक्त यह जांच करने जा रही है, जब हिंडनबर्ग रिसर्च की तरफ से सेबी प्रमुख पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। अमेरिकी शॉर्ट सेलर का आरोप है कि बुच ने अडाणी मामले की जांच में निष्पक्षता नहीं दिखाई थी। मार्केट रेगुलेटर सेबी के बोर्ड की मीटिंग 30 सितंबर को होने वाली है मार्केट रेगुलेटर सेबी के बोर्ड की मीटिंग 30 सितंबर को होने वाली है। इसमें बुच पर लगे आरोपों से जुड़े मामलों पर चर्चा हो सकती है। यह मीटिंग काफी अहम होगी, क्योंकि बुच पर हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद यह सेबी के बोर्ड की पहली मीटिंग होगी। इस मीटिंग में सेबी की तरफ से जारी किए गए 11 कंसल्टेशन पेपर्स पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। इनमें फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (FO) के नियमों में बदलाव के प्रस्ताव भी शामिल हैं। ये खबर भी पढ़ें… SEBI की बोर्ड मीटिंग 30 सितंबर को होगी: डेरिवेटिव फ्रेमवर्क और स्ट्राइक प्राइस से जुड़े नियमों में बदलाव समेत कई बड़े ऐलान संभव सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI की गवर्निंग बॉडी की मीटिंग 30 सितंबर को होने वाली है। इसमें इंडेक्स डेरिवेटिव्स सहित कई मामलों पर चर्चा होने की उम्मीद है। मार्केट रेगुलेटर सेबी काफी समय से इंडेक्स डेरिवेटिव फ्रेमवर्क को मजबूत बनाने की कोशिश कर रहा है।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *