SBI ऐप से UPI पेमेंट में आ रही दिक्कत:शार्क टैंक जज ने RBI से शिकायत की, सोना एक हफ्ते में ₹941 बढ़कर ₹70,604 पहुंचा
कल की बड़ी खबर SBI के UPI पेमेंट ऐप से जुड़ी रही। रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ के जज और शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल ने UPI पेमेंट से जुड़े मामले को लेकर SBI के खिलाफ RBI से शिकायत की है। अनुपम मित्तल ने X पर पोस्ट शेयर कर दावा किया कि कई मर्चेंट्स को 20 जुलाई से SBI ऐप से UPI पेमेंट करने में दिक्कतें आ रही हैं। वहीं, इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 10 अगस्त को सोना 69,663 रुपए पर था, जो अब (17 अगस्त) को 70,604 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में 941 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. शार्क टैंक जज ने RBI से की SBI की शिकायत : अनुपम ने कहा- SBI ऐप से UPI पेमेंट में दिक्कतें आ रहीं, बैंक समस्या मानने को तैयार नहीं रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ के जज और शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल ने UPI पेमेंट से जुड़े मामले को लेकर SBI के खिलाफ RBI से शिकायत की है। अनुपम मित्तल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर दावा किया कि कई मर्चेंट्स को 20 जुलाई से ही SBI के ऐप से UPI पेमेंट करने में दिक्कतें आ रहीं हैं। अनुपम मित्तल ने पोस्ट में कहा, ‘मैं सबसे पहले नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI को डिजिटल पेमेंट को री-डिफाइन करने के लिए बधाई देता हूं। यह बहुत जरूरी इनोवेशन था, लेकिन अगर हम इसके साथ बैंकों को भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित कर सकें, तो इससे भी मदद मिलेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. इस हफ्ते सोने-चांदी में रही तेजी : सोना 941 रुपए बढ़कर 70,604 रुपए पर पहुंचा, चांदी 1,247 रुपए महंगी हुई इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 10 अगस्त को सोना 69,663 रुपए पर था, जो अब (17 अगस्त) को 70,604 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में 941 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। वहीं चांदी की बात करें तो ये पिछले शनिवार को ये 80,263 रुपए पर थी, जो अब 81,510 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इस हफ्ते इसकी कीमत 1,247 रुपए बढ़ी है। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी। वहीं सोने ने 21 मई को 74,222 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. LIC की मार्केट वैल्यू इस हफ्ते ₹47,943 करोड़ कम हुई : TCS का मार्केट कैप ₹67,477 करोड़ बढ़ा, इस हफ्ते 731 अंक चढ़ा सेंसेक्स मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 7 की वैल्यू बीते हफ्ते कंबाइंड रूप से 1,40,863.66 करोड़ रुपए (1.40 लाख करोड़ रुपए) बढ़ी है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी TCS टॉप गेनर रही। हफ्ते भर में कारोबार के दौरान टेक कंपनी का मार्केट कैप 67,477.33 करोड़ रुपए बढ़ा। अब कंपनी का वैल्यूएशन बढ़कर 15.98 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इससे पहले कंपनी का मार्केट कैप 15.31 लाख करोड़ रुपए था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. SIP अकाउंट से अब तक की सबसे बड़ी निकासी : निवेशकों ने 14,367 करोड़ रुपए निकाले, 50% फंड्स का ही 3 साल में बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन म्यूचुअल फंड्स के सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) अकाउंट्स से जुलाई में टोटल 14,367 करोड़ रुपए की निकासी दर्ज की गई। यह म्यूचुअल फंड्स अकाउट्स से निकासी का अभी तक का सबसे ऊंचा स्तर है। निकासी का ट्रेंड बीते कई महीनों देखा जा रहा है। यह निवेश में ग्रोथ की तुलना में ज्यादा है। आनंद राठी वेल्थ के डिप्टी CEO फिरोज अजीज के मुताबिक, इस निकासी से पता चलता है कि बीते कई महीनों से लगातार मुनाफा कमाने के बाद निवेशकों ने बड़ी मात्रा में मुनाफा वसूली की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. सिट्रोएन बेसाल्ट SUV-कूपे के सभी वैरिएंट्स की कीमतें सामने आईं : कार में ADAS जैसे सेफ्टी फीचर के साथ 19.5kmpl का माइलेज, टाटा कर्व से टक्कर सिट्रोएन इंडिया ने अपनी पहली SUV-कूपे स्टाइल वाली कार बेसाल्ट के सभी वैरिएंट की कीमत रिवील कर दी है। कंपनी ने 9 अगस्त 2024 को कार को लॉन्च किया था। कार 6 एयरबैग के साथ एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स से लैस है। कार 6 वैरिएंट में पेश की गई है। इसकी कीमत SUV-कूपे की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए रखी गई है, जो टॉप वैरिएंट में 13.57 लाख रुपए तक जाती है। ये इंट्रोडक्टरी कीमत है जो सिर्फ 31 अक्टूबर तक वैलिड है। इसके बाद कार की कीमत बढ़ा दी जाएंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… अब आप अपने जरूरत की खबर पढ़ें बैंक FD vs पोस्ट ऑफिस नेशनल टाइम डिपॉजिट स्कीम : BOB, PNB और HDFC सहित कई बैंकों ने बढ़ाईं ब्याज दरें, देखें अब कहां ज्यादा ब्याज बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ इंडिया (BOI) और HDFC बैंक ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ऐसे में अगर इन बैंकों या किसी अन्य बैंक में FD कराने का प्लान बना रहे हैं तो इससे पहले पोस्ट ऑफिस की नेशनल टाइम डिपॉजिट स्कीम के बारे में भी जान लेना चाहिए। यहां हम आपको पोस्ट ऑफिस की नेशनल टाइम डिपॉजिट स्कीम के अलावा ये भी बता रहे हैं कि देश के प्रमुख बैंक FD पर कितना ब्याज ऑफर कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…