Saurabh Murder Case: मुस्कान के बाद अब जेल में साहिल कर रहा ये मांग, ऐसे कट रहे सौरभ के ‘कातिलों’ के दिन
Share News
जेल में बंद मुस्कान ने एक बार भी अपनी बेटी को याद नहीं किया। जेल अधीक्षक ने बताया कि दोनों जेल से बाहर निकलना चाहते हैं। वह अपने परिजनों को याद नहीं करते। मुस्कान ने अपनी बेटी को भी याद नहीं किया।