Sanjauli Masjid Case: 14 साल, 38 नोटिस, 46 पेशियों के बाद आया फैसला, 2010 में अवैध निर्माण की मिली थी शिकायत
Share News
संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण को रोकने को लेकर कुल 38 नोटिस नगर निगम ने जारी किए गए। इनमें 27 नोटिस अकेले सलीम नाम के व्यक्ति को भेजे गए, जो साल 2016 तक नगर निगम की सुनवाई में आता रहा। फिर अचानक गायब हो गया।