Sambhal Violence: संभल हिंसा में शामिल एक और पत्थरबाज गिरफ्तार, अब तक 73 उपद्रवी भेजे गए जेल, 67 की तलाश जारी
Share News
नखासा थाना पुलिस ने खग्गू सराय निवासी सुहेल को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी उपद्रव के बाद से ही भागा हुआ था। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र में तुर्तीपुर इल्हा को जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया है।