Latest Sambhal Violence: बवाल में शामिल सात और उपद्रवी पुलिस ने जेल भेजे, अब तक 42 आरोपी पहुंच चुके सलाखों के पीछे December 24, 2024 Share Newsसंभल कोतवाली पुलिस ने उपद्रव में शामिल सात आरोपियों को जेल भेजा है। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकारा कि वह उपद्रव में शामिल थे।