Friday, July 25, 2025
Latest:
Sports

SA20- सनराइजर्स ईस्टर्न केप की लगातार चौथी जीत:जोबर्ग सुपर किंग्स को 14 रन से हराया; पॉइट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंची टीम

Share News

डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने शुक्रावार को SA20 के तीसरे सीजन के 19वें मैच में जोबर्ग सुपर किंग्स को 14 रन से हरा दिया। टीम की यह लगातार चौथी जीत है। वहीं, सुपर किंग्स लगातार तीसरी हार है। ईस्टर्न केप इस जीत के साथ पॉइट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। टीम का अगला मुकाबला कल जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ ही केला जाएगा। मार्को यानसन प्लेयर ऑफ द मैच
शुक्रवार को कैबेरा में खेले गए मैच में ईस्टर्न केप के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम ने 4 विकेट खोकर 165 रन बनाए, जबकि 166 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी सुपर किंग्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 151 रन ही बना सकी। मार्को यानसन ने नाबाद 11 रन बनाए और 2 विकेट झटके उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मार्करम ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए
ईस्टर्न केप की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर जैक क्राउली 6 बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें हार्डुस विल्जोइन ने LBW किया। टीम के लिए कप्तान एडेन मार्करम ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। उनके अलावा डेविड बेडिंघम 37 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 35 रन का योगदान दिया। सुपर किंग्स के लिए इवान जोन्स ने 2 विकेट झटके। हार्डुस विल्जोइन और लुथो सिपामला को 1-1 विकेट मिला। कॉन्वे ने 43 रन की पारी खेली
166 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी सुपर किंग्स की शुरुआत तो अच्छी रही। लेकिन, डेवोन कॉन्वे के अलावा टीम के लिए कोई और खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका। कॉन्वे ने 40 बॉल पर 43 रन बनाए। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 27 रन की पारी खेली। ईस्टर्न केप के लिए मार्को यानसन, रिचर्ड ग्लीसन और ओटनील बार्टमैन ने 2-2 विकेट लिए। एडेन मार्करम और लियाम डॉसन को 1-1 विकेट मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *