SA20 लीग के तीसरे सीजन का शेड्यूल घोषित:9 जनवरी को सनराइजर्स और MI केपटाउन में पहला मैच; 8 फरवरी को फाइनल
साउथ अफ्रीका की फ्रेंचाइजी लीग SA20 के तीसरे सीजन का शेड्यूल सामने आ गया है। इसकी शुरुआत अगले साल 9 जनवरी से होगी। 2 बार की चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप और MI केपटाउन के बीच केबरा के सेंट जॉर्ज पार्क में पहला मैच खेला जाएगा। जबकि लीग का फाइनल 8 फरवरी को वांडरर्स में होगा। ग्रीम स्मिथ लीग के तीसरे सीजन के लिए उत्साहित
SA20 लीग कमिश्नर और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा, ‘हम अपने मौजूदा चैंपियन के साथ केबरा में सीजन की शुरुआत करने के लिए रोमांचित हैं। क्रिकेट के एक एक्शन से भरपूर गर्मी का इंतजार कर रहे हैं। लोकल स्टार्स से भरे पूल में इंटरनेशनल टैलेंट्स का स्वागत करते हुए हमारा लक्ष्य खिलाड़ियों और प्रशंसकों दोनों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करना है।’ टूर्नामेंट के प्लेऑफ तीन स्थानों पर होंगे
ग्रुप स्टेज के बाद टॉप-2 टीमें क्वालिफायर-1 खेलेंगी। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। यह मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा। इस एलिमिनेटर मुकाबले को जीतने वाली टीम क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम से क्वालिफायर-2 में भिड़ेगी। यह दोनों मैच सेंचुरियन में खेले जाएंगे। SA20 के शुरुआती दोनों सीजन सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जीते
इस लीग के शुरुआती दोनों सीजन ऐडन मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने जीते हैं। पहले सीजन में ईस्टर्न केप ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराकर खिताब जीता था। जबकि पिछले सीजन टीम ने डरबन सुपर जायंट्स को फाइनल में मात देकर लगातार दूसरी बार ट्रॉफी उठाई। SA20 की सभी टीमें-