Tuesday, April 29, 2025
Latest:
Sports

SA20 में भारतीय खिलाड़ियों को खेलते देखना चाहते हैं डिविलियर्स:एबी को उम्मीद, भविष्य में परमिशन देगा BCCI; 9 जनवरी से शुरू होगी लीग

Share News

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स को उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) भविष्य में भारतीय खिलाड़ियों को SA20 में हिस्सा लेने की अनुमति देगा। SA20 के तीसरे सीजन पहले लीग के एंबेसडर डिविलियर्स ने मीडिया से बातचीत में कहा, अगर BCCI ऐसा करता है तो इससे लोकप्रियता बढ़ेगी। मैं भारतीय खिलाड़ियों को इस लीग में खेलते देखना चाहता हूं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने SA20 लीग खेलने के लिए पर्ल्स रॉयल्स के साथ अनुबंध किया है। वह SA20 लीग का हिस्सा बनने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। SA20 लीग का तीसरा सीजन 9 जनवरी से शुरू होगा। BCCI अपने एक्टिव खिलाड़ियों को विदेशी लीग में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं देता है। डिविलियर्स ने कहा, मैं कार्तिक के अलावा और ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों को इसमें शामिल होते देखना पसंद करूंगा। हम जानते हैं कि दिनेश कार्तिक इस साल यहां होंगे जो शानदार है और यह टूर्नामेंट के लिए बहुत अच्छा है। 9 जनवरी को सनराइजर्स और MI केपटाउन में पहला मैच
साउथ अफ्रीका की फ्रेंचाइजी लीग SA20 के तीसरे सीजन की शुरुआत 9 जनवरी से होगी। 2 बार की चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप और MI केपटाउन के बीच केबरा के सेंट जॉर्ज पार्क में पहला मैच खेला जाएगा। जबकि लीग का फाइनल 8 फरवरी को वांडरर्स में होगा। टूर्नामेंट के प्लेऑफ तीन स्थानों पर होंगे
ग्रुप स्टेज के बाद टॉप-2 टीमें क्वालिफायर-1 खेलेंगी। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। यह मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा। इस एलिमिनेटर मुकाबले को जीतने वाली टीम क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम से क्वालिफायर-2 में भिड़ेगी। यह दोनों मैच सेंचुरियन में खेले जाएंगे। SA20 के शुरुआती दोनों सीजन सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जीते
इस लीग के शुरुआती दोनों सीजन ऐडन मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने जीते हैं। पहले सीजन में ईस्टर्न केप ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराकर खिताब जीता था। जबकि पिछले सीजन टीम ने डरबन सुपर जायंट्स को फाइनल में मात देकर लगातार दूसरी बार ट्रॉफी उठाई। साउथ अफ्रीका के कप्तान भी रह चुके हैं एबी
एबी साउथ अफ्रीका के कप्तान भी रह चुके हैं। उन्होंने 114 टेस्ट मैचों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर 278 है। उन्होंने 228 वनडे में 9,577 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं। टी-20 में डिविलियर्स ने अपने देश के लिए 78 मैच खेले हैं और 1672 रन बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *