Tuesday, March 11, 2025
Latest:
Sports

SA20 में ईस्टर्न केप तीसरी बार फाइनल में:क्वालीफायर-2 में पॉर्ल रॉयल्स को 8 विकेट से हराया; ट्रॉफी के लिए MI केप टाउन से भिड़ेंगे

Share News

सनराइजर्स ईस्टर्न केप लगातार तीसरी बार साउथ अफ्रीकी टी-20 लीग के फाइनल में पहुंच गई है। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए क्वालीफायर-2 में ईर्स्टन केप ने पार्ल रॉयल्स को 8 विकेट से हराया। सनराइजर्स लगातार दो सीजन की विजेता है। अब शनिवार को फाइनल में MI केप टाउन से भिड़ेंगे। पार्ल रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पार्ल रॉयल्स की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। 176 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ईस्टर्न केप ने 2 विकेट के नुकसान पर 177 रन बना कर जीत हासिल की। पार्ल के लिए गिलबर्ट प्रीटोरियस और रूबिन हरमन ने 99 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला
पार्ल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मिचेल ओवेन बिना खाता खोले ही चलते बने। उसके बाद दूसरे विकेट के लिए गिलबर्ट प्रीटोरियस और रूबिन हरमन के बीच 99 रनों की साझेदारी हुई। गिलबर्ट प्रीटोरियस ने 41 गेंदों का सामना कर 59 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का जड़ा। रूबिन हरमन रहे पार्ल के टॉप स्कोरर
रूबिन हरमन पार्ल के टॉप स्कोरर रहे। प्रीटोरियस के पवेलियन लौटने के बाद डेविड मिलर आएं लेकिन मात्र 6 रन बनाकर ही आउट हो गए। वहीं दिनेश कार्तिक भी 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं रूबिन हरमन एक छोर में डटे रहे। अंत में एंडिले फेहुक्वायो ने उनका साथ दिया। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 24 गेंदों पर 49 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान हरमन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। रूबिन हरमन ने 53 गेंदों में 81 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं फेहुक्वायो ने 11 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए। सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए क्रेग ओवर्टन ने 1, मार्को यानसेन ने 1, बार्टमैन ने 1 और एडन मारक्रम ने 1 विकेट लिए। सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए टोनी डीजॉर्जी और जॉर्डन हरमन ने पारी को संभाला
वहीं 176 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। ओपनर डेविड बेडिंघम 9 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद टोनी डीजॉर्जी और जॉर्डन हरमन के बीच दूसरे विकेट के लिए 68 गेंदों पर 111 रनों की साझेदारी हुई। डीजॉर्जी और जॉर्डन हरमन के बीच 111 रन की साझेदारी टी-20 में दूसरे विकेट के लिए सनराइजर्स ईस्टर्न केप के तरफ सबसे बड़ी साझेदारी है, उन्होंने टॉम एबेल और जॉर्डन हरमन के 90 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा। जॉर्डन हरमन ने 48 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए। टोनी डीजॉर्जी रहे ईस्टर्न केप के टॉप स्कोरर
टोनी डीजॉर्जी ईस्टर्न कप के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 49 गेंदों में 78 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्का भी जड़ा। वहीं अंत में कप्तान एडन मारक्रम ने 11 रनों का सहयोग दिया और मुकाबले को जीत लिया। पार्ल रॉयल्स के लिए केवल दो गेंदबाजों को ही सफलता मिली। मफाका ने 1 और वेल्लालगे को 1 विकेट मिला। इसके साथ सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम तीसरी बार खिताब के करीब पहुंच गई। —————————– स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें जायसवाल ने पीछे की ओर भागकर कैच पकड़ा:श्रेयस ने आर्चर की लगातार बॉल पर सिक्स लगाए, सॉल्ट कन्फ्यूजन में रन आउट; मोमेंट्स भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। नागपुर में टीम को 249 रन का टारगेट मिला। डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए। शुभमन गिल के 87 रन के दम पर भारत ने 12 ओवर रहते जीत अपने नाम कर ली। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *