S S Rajamouli: राजामौली को अब तक नहीं मिली हॉलीवुड की हरी झंडी, महेश बाबू की फिल्म संकट में!
Share News
निर्देशक एस एस राजामौली की अभिनेता महेश बाबू के साथ प्रस्तावित फिल्म ‘गोल्ड’ की शूटिंग संकट में है। होना तो यही था कि ये फिल्म इसी साल के पहले महीने में शुरू होनी थी, लेकिन ये हो न सका।