Wednesday, April 16, 2025
Latest:
Jobs

RRB की परीक्षा तारीखें आगे बढ़ीं:2 दिसंबर को होगा RPF एग्जाम, एसआई, जेई समेत सभी की तारीखें एक्सटेंड

Share News

रेलवे भर्ती बोर्ड यानी RRB एग्जाम 2024 की डेट्स को एक्सटेंड कर दिया गया है और नई डेट्स जारी की गई हैं। RPF, SI, JE, टेक्नीशियन और अन्य पदों के लिए एग्जाम डेट्स को एक्सटेंड किया गया है। 21 नवंबर 2024 को RRB ने नोटिस जारी किया। जिसमें 1 अक्टूबर 2024 को जारी किए गए एग्जाम शेड्यूल को एक बार फिर एक्सटेंड किया गया है। नोटिफिकेशन RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर है। एक्सटेंड एग्जाम प्रोग्राम के मुताबिक, CEN RPF 01/2024 RPF SI परीक्षा 2 दिसंबर 2024 से शुरू होगी। एग्जाम के 4 दिन पहले ई-कॉल लेटर​​​​​​​ होंगे जारी एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम सेंटर और तिथि देखने और ट्रेवल अलाउंस डाउनलोड करने के लिए लिंक CEN की एग्जाम डेट से 10 दिन पहले RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव कर दिया जाएगा। ई-कॉल लेटर डाउनलोड करना, एग्जाम सिटी और तारीख की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर एग्जाम से 4 दिन पहले शुरू होगी। कैंडिडेट्स ऐसे चेक करें नई तारीख ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, ‘परीक्षा हॉल में एंट्री से पहले कैंडिडेट्स का आधार से जुड़ा बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन एग्जाम सेंटर पर किया जाएगा। इसके लिए कैंडिडेट्स को अपना ओरिजिनल आधार कार्ड लाना होगा। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने अभी तक खुद को वेरिफाई नहीं किया है वे कैंडिडेट्स सेंटर में एंट्री के लिए www.rrbapply.gov.in पर अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करके, आधार वेरिफिकेशन के जरिएअपनी पहचान रजिस्टर्ड करें।’ पहले भी एग्जाम शेड्यूल हो चुका है एक्सटेंड RRB ने इससे पहले भी एग्जाम का शेड्यूल एक्सटेंड किया था। पहले RPF एसआई , टेक्नीशियन और जूनियर इंजीनियर एग्जाम की डेट्स बदली गईं थीं। RPF परीक्षा जो 2 से 5 दिसंबर के बीच होनी थी वो 2 से 12 दिसंबर की गई थी। टेक्नीशियन की परीक्षा जो पहले 16 से 26 दिसंबर 2024 के बीच होनी थी, उसे 18 से 29 दिसंबर किया गया था। वहीं JE जो 6 से 13 दिसंबर के लिए थी, वो 13 से 17 दिसंबर कर दी गई थी। ये खबरें भी पढ़ें… UPSC इंजीनियरिंग:UPSC इंजीनियरिंग सर्विस के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट; 8 जून को प्रीलिम्‍स; तुरंत करें अप्लाई संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम के लिए अप्लाई करने की आज यानी 22 नवंबर 2024 को लास्ट डेट है। UPSC ने ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर एग्जाम का पूरा शेड्यूल देख सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *