RPSC में वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में बदलाव:अब वेबकैम से कैंडिडेट्स की लाइव फोटो होगी कैप्चर, ऑटोमैटिक होगी फोटो अपलोड
RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग) की ओर से एग्जाम में डमी कैंडिडेट बैठने और फोटो टेंपरिंग कर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स पर लगाम लगाने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। अब अभ्यर्थी को वेब केम के माध्यम से लाइव फोटो भी कैप्चर करनी होगी। जिन अभ्यर्थियों ने पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन में लाइव फोटो कैप्चर करवा रखी है। वे अभ्यर्थी भी पहले की फोटो अस्पष्ट होने की स्थिति में ओटीआर में लाइव फोटो कैप्चर करवा सकते हैं। उनके लिए ये अवसर एक बार ही होगा। आयोग सचिव बोले- AI की भी लेंगे मदद
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया-आयोग की इस पहल से डमी अभ्यर्थियों पर लगाम के साथ ही आवेदन के दौरान गलत फोटो अपलोड होने का बहाना देने वाले अभ्यर्थियों पर भी अंकुश लगेगा। संशय की स्थिति में आयोग की ओर से परीक्षा दौरान की गई वीडियोग्राफी में उपस्थित अभ्यर्थी का मिलान ओटीआर में कैप्चर की गई फोटो से किया जा सकेगा। आयोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी इस्तेमाल करेगा। लाइव फोटो कैप्चर का ये प्रोसेस इन बातों का रखना होगा ध्यान वैरीफिकेशन के बाद में फाइनल कैंडिडेट्स खुद करेंगे प्रमाणित ओटीपी के बाद फाइनल सब्मिट