Tuesday, July 22, 2025
Latest:
Jobs

RPSC ने घोषित की 5 एक्जाम की डेट्स:12 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, 17 जुलाई को जारी किए गए थे विज्ञापन

Share News

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा मंगलवार को 5 विभिन्न भर्तियों की प्रस्तावित परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है। आयोग द्वारा 17 जुलाई को इन भर्तियों का विज्ञापन जारी किया गया था। इनके तहत 5 विभिन्न विभागों में 12 हजार 121 पदों पर भर्तियां की जाएगी। आयोग सचिव रामनिवास मेंहता ने बताया भर्ती परीक्षाओं का आयोजन वर्ष 2026 के अप्रेल से जुलाई माह तक किया जाना प्रस्तावित है। परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम यथासमय जारी कर दिया जाएगा। इन विभागों में निकली भर्ती ऐसे कर सकेंगे आवेदन सहायक कृषि अभियंता के पदों के लिए 28 जुलाई से 26 अगस्त 2025, पशु चिकित्सा अधिकारी के पदों हेतु 5 अगस्त से 3 सितंबर 2025, उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर के पदों के लिए 10 अगस्त से 8 सितंबर 2025, प्राध्यापक एवं कोच के पदों के लिए 14 अगस्त से 12 सितंबर 2025 तथा वरिष्ठ अध्यापक पदों के ऑनलाइन आवेदन 19 अगस्त से 17 सितंबर 2025 तक किए जा सकेंगे। पढें ये खबर भी…. CBSE-स्कूलों में लगेंगे हाई रिजोल्यूशन CCTV:15 दिन का बैकअप भी रखना होगा सुरक्षित; शौचालयों व वॉशरूम को छोड़कर सभी जगह जरूरी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर आदेश जारी किए गए है। स्कूलों को शौचालय व वॉशरूम को छोड़कर सभी जगह हाई रिजॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे। इनमें कम से कम 15 दिनों का बैकअप सुरक्षित रखना होगा, जिसका आवश्यकता पड़ने पर उपयोग किया जा सके। पूरी खबर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *