Rohit vs Head: 2023 से वनडे में पावरप्ले में रोहित के हेड से दोगुना ज्यादा रन, पर क्लच पारी में ट्रेविस बेहतर
Share News
साल 2023 से वनडे में पहले पावरप्ले यानी शुरुआती 10 ओवर में दोनों के आंकड़े देखें तो रोहित ने हेड से दोगुने ज्यादा तो बनाए हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्लच पारी और स्ट्राइक रेट में भारतीय कप्तान से आगे रहा है।