Wednesday, April 30, 2025
Latest:
Jobs

RO-EO भर्ती-कल से भरे ऑनलाइन डिटेल आवेदन फार्म:7 मई लास्ट डेट; DLB करेगी कैंडिडेट्स के डॉक्युमेंट्स की जांच

Share News

राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत पात्रता जांच के लिए जारी प्रोविजनल लिस्ट में शामिल कैंडिडेट्स को ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र भरना होगा। इसके लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 1 मई 2025 से लिंक खोला जाएगा जो कि 7 मई 2025 (रात्रि 11.59 बजे) तक उपलब्ध रहेगा। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा का पुनः आयोजन 23 मार्च 2025 को किया गया था। परीक्षा के फलस्वरूप 309 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए 24 अप्रेल 2025 को जारी विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित किया गया था। विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित किए गए सभी कैंडिडेट्स को अपने एसएसओ आईडी के माध्यम से रिक्रूटमेंट पोर्टल पर माय रिक्रूटमेंट-डीटेल्ड फॉर्म कम स्क्रूटनी- अप्लाई नाउ का चयन करना होगा। इसके बाद अपना विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाइन निर्धारित अवधि के भीतर भरना होगा। स्वायत्त शासन विभाग करेगा विस्तृत आवेदन-पत्र व दस्तावेजों की जांच विस्तृत आवेदन-पत्र व दस्तावेजों की जांच संबंधित विभाग (स्वायत्त शासन विभाग) की ओर से की जाएगी। अतः ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने व सबमिट करने के उपरांत प्रिंट ऑप्शन पर जाकर सम्पूर्ण विस्तृत आवेदन पत्र को 2 प्रतियों में प्रिंट कर अपने पास संभाल कर रखें । स्वायत्त शासन विभाग की सूचना के अनुसार निर्धारित दिनांक, समय व स्थान पर विस्तृत आवेदन-पत्र (दो प्रतियों में) मय समस्त मूल दस्तावेजों व स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित उपस्थित होना होगा। इस के लिए संबंधित विभाग द्वारा ही सूचना दी जाएगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा अलग से कोई सूचना अभ्यर्थियों को भेजी नहीं जाएगी। संबंधित विभाग से दस्तावेज जांच/सत्यापन उपरांत, पात्र अभ्यर्थियों की सूची विभाग आयोग को भेजेगा। इसके बाद परिणाम जारी कर चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति के लिए भेजेंगे। RO-EO भर्ती एग्जाम का रिजल्ट जारी:309 अभ्यर्थियों का होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन; 1.20 लाख से ज्यादा कैंडिडेट ने दी थी परीक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *